खाचरोद शहर में दर्दनाक हादसा : कुंए में गिरी कार, पिता और बेटी की मौत, 2 बच्चे घायल।
खाचरोद आज सुबह शहर के बड़नगर रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार कुंए में जा गिरी जिसमे एक वयस्क सहित 3 बच्चे बैठे थे। इस घटना में पिता व उसकी बेटी की मौत हो गई और 2 अन्य बच्चे घायल हैं जिनकी हालत फिलहाल स्थिर होकर रतलाम में उपचर्रत हैं। बताया जा रहा है की गाड़ी जिस कुंए में गिरी वह उसके पास ही…
