खाचरोद शहर में दर्दनाक हादसा : कुंए में गिरी कार, पिता और बेटी की मौत, 2 बच्चे घायल।

खाचरोद

आज सुबह शहर के बड़नगर रोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार कुंए में जा गिरी जिसमे एक वयस्क सहित 3 बच्चे बैठे थे। इस घटना में पिता व उसकी बेटी की मौत हो गई और 2 अन्य बच्चे घायल हैं जिनकी हालत फिलहाल स्थिर होकर रतलाम में उपचर्रत हैं।

बताया जा रहा है की गाड़ी जिस कुंए में गिरी वह उसके पास ही खड़ी थी। गाड़ी रिवर्स गियर में थी जैसे ही कार स्टार्ट की वो रिवर्स गियर में होने की वजह से स्टार्ट होकर एक दम चल दी और कुंए में जा गिरी। इस हादसे में कन्हैया लाल धाकड़ जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और उनकी 7 वर्षीय बेटी की मौत हो गई गाड़ी में अन्य 2 बच्चे को मृतक की भांजी और एक बेटा बताया जा रहा है फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और रतलाम में इलाज चल रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चो ने गाड़ी में घूमने के लिए कहा तो कन्हैयालाल भी बच्चो की बात को टाल नहीं पाए। मृतक कन्हैयालाल ने एक दिन पहले ही सेकंड हैंड कार खरीदी थी। 

हादसे के बाद आस पास के रहवासियों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। कुंए की गहराई लगभग 30 से 50 फिट बताई जा रही है हालांकि कुंए में पानी कम था संभवतः पिता पुत्री की मृत्यु चोट लगने की वजह से बताई जा रही है।