नागदा/खाचरौद
निलेश रघुवंशी
खाचरौद थाना अंतर्गत उज्जैन जावरा स्टेट हाइवे पर चपाखेड़ा फंटे के समीप गौवंशो से खचाखच भरे एक आयशर ट्रक में कल रात लगभग 11.30 बजे आग लग गयी जिसमे 5 गाय और 8 केडे ज़िंदा जल गए व 5 गाये घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में लगभग 17 से अधिके गौवंश थे। सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की गाड़ी सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचे। फिलहाल ट्रक में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हुआ है वहीं खाचरौद पुलिस ने फर्नाखेड़ी गांव के लोगों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ट्रक में लगभग 17 से अधिक गौवंश थे। जिस तरह से ट्रक में गोवंश भरे हुए थे उससे यह साफ जाहिर होता है कि ट्रक में गायों को भरकर गोतस्करी की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार फर्नाखेड़ी गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक खड़ा ट्रक जिसका नंबर Mp 09 gf 3756 है को जलते हुए देखा तो वे उसके समीप पहुँचे और देखा तो उसमें गायों के चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत ट्रक का डाला खोला तो कुछ गायें भाग निकली लेकिन आग की चपेट में आने से 5 गाय और 8 केडे मर गए जिनका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं 5 गाये घायल हुई हैं जिन्हें समीप ही लेकोडिया गांव की गोशाला में भेज कर इलाज करवाया जा रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक मालिक पर कार्यवाही की मांग की।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शि रहे ग्रामीणों ने खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्र यादव से घटना की जांच कर ट्रक मालिक के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की।
जनप्रतिनिधियों ने जताई चिंता
रात्रि में ही विधायक दिलीप सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत घटना की जानकारी लगते हुए सक्रिय हो गए विधायक गुर्जर रात्रि में ही मौके पर पहुँच गए जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तो पूर्व विधायक शेखावत परिवार में गमी हो जाने की वजह से अजमेर हैं तो उन्होंने रात में ही अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।