नागदा।
अपनी माँ का इलाज करवाने आये शमशेर पिता अय्यूब खान ने शहर के वरिष्ठ डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा जिनकी उम्र 75 वर्ष है और उनके डॉक्टर बेटे अनंत शर्मा पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर शमशेर अपनी माँ का इलाज करवाने के लिए डॉ शर्मा के नर्सिंग होम पर पहुँचा था।
डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि वे सुबह 7 बजे से क्लिनिक पर आ जाते हैं दोपहर 2 से 5 तक वे घर पर आराम के लिए जाते इस दौरान दोपहर 2.30 बजे के लगभग शमशेर खान अपनी माँ को लेकर शर्मा नर्सिंग होम पहुँचा जहाँ अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें कहा कि डॉक्टर घर पे हैं इस बात पर शमशेर ने अस्पताल के स्टाफ से गाली गलौच करना शुरू कर दी। विवाद होने के बाद जब डॉ पहुँचे तो शमशेर ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें डॉक्टर शर्मा और उनके बेटे दोनों घायल हुए हैं।
डॉक्टर पर हमले की जानकारी लगते ही विधायक दिलीप सिंह गुर्जर पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत सहित कई नेता और समाजजन मिलने पहुँचे। दोनों ही दलों के नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए दोषि व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने बताया कि हमलावर युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।