नागदा।
गौवंश और कच्ची शराब की तस्करी में शामिल नागदा पुलिस का एएसआई।
वर्दी को कलंकित करने वाले एएसआई रामसिंह भूरिया पर उसी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है जहाँ वो पदस्थ है।
नागदा पुलिस ने अपने ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी एएसआई रामसिंह भूरिया पर गौवंश और कच्ची शराब की तस्करी करने वालों की मदद करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि एसपी सत्येंद्र सिंह ने गौतस्करों पर कार्यवाही करने हेतु नागदा और खाचरौद थाने को निर्देश दिए थे।
शनिवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि 3 पिकअप गाड़ियों में गोवंशों को भरकर तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने रात भर पेट्रोलिंग की मगर गाड़ियां नही दिखी इसी दौरान थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को एएसआई राम सिंह भूरिया सादे कपड़ों में बायपास रोड़ पर दिखा।
जब राम सिंह भूरिया से सवाल जवाब किये गए कि इतनी रात में क्या कर रहे हो तब वो जवाब नही दे पाया।
थाना प्रभारी ने एएसआई का मोबाईल चेक किया तो डायल कॉल में गौतस्करों के नंबर मिले।
थाना प्रभारी ने सख्ती से पूछा तो एएसआई भूरिया ने बताया कि गोतस्कर रातन्यखेड़ी गांव के रास्तों से आ रहे हैं।
पुलिसकर्मी द्वारा दी गयी जानकारी सही निकली, गौतस्कर सुबह लगभग 5 बजे ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर बायपास रोड़ से होते हुए महिदपुर की तरफ जा रहे थे लेकिन पुलिस की गाड़ी को देख अंधाधुंध तरीके से गाड़ी भगाने लगे पुलिस ने पीछा किया और लगभग 40 किमी दूर महिदपुर सिटी के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा। हालांकि मौके से ड्रायवर भागने में कामयाब रहा।
गाड़ी में गोवंशों के साथ कच्ची शराब की 3 केन भी मिली है । जिससे स्पष्ट है कि गौतस्करी के साथ कच्ची ज़हरीली शराब की भी तस्करी की जा रही थी।
फिलहाल एएसआई रामसिंह भूरिया गैरहाज़िर है और उसका फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस ने आरोपी दशरथ दयाराठौड , भय्या लाला मुस. ,गोकुल ,आजम , सउनि रामसिंह भुरिया के विरुद्ध धारा 4,6,9 गौ वंश अधिनियम , 11 घ पशु क्रुरता अधि. , 49(ए) आब.अधि. , 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाता है । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जावेगा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में सिर्फ एक आरोपी है बाकी फरार हैं।