21 माह बाद सलमान लाला के घर दोबारा चला सरकारी बुल्डोज़र।

 


नागदा।
बुल्डोज़र मामा का सरकारी बुल्डोज़र अपराधियों के ठिकानों पर लगातार चल रहा है। बतौर पुलिस प्रशासन आदतन अपराधी सलमान लाला के राजीव कॉलोनी स्थित आवास को ध्वस्त कर दिया। सलमान लाला का मकान 21 माह में दूसरी बार तोड़ा गया है। इसके पहले 23 जुलाई 2020 को सलमान का अलीशान घर तोड़ा गया था।
एक सवाल के जवाब में एसडीएम आशुतोष गोस्वामी  ने बताया कि सलमान लाला ने शासकीय ज़मीन पर अवैध तरीके से दोबारा भवन निर्माण किया हुआ था। जिसे पूरे दल बल के साथ तोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के अवैध निर्माण को इसी तरह सख्ती से हटाया जायेगा।
इसके पहले प्रशासन ने पूरे मिर्ची बाजार इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था सुरक्षा की दृष्टि से नागदा सहित भारी संख्या में आस पास के थानों से पुलिस बल बुलवाया गया था। सीएसपी मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में पुलिस विभाग की टीम, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नपा सीएमओ सीएस जाट के नेतृत्व में नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

इस वजह से प्रशासन की नज़रो में चढ़ा सलमान

प्रॉपर्टी विवाद के चलते सलमान लाला के इशारों पर उसके लड़कों ने व्यापारी प्रेम राजावत पर 19 जून 2019 को जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले के पहले बाकायदा सलमान ने प्रेम राजावत को धमकी देते हुए कहा था कि पुलिस में रिपोर्ट की तो अंजाम ठीक नही होगा और प्रेम राजावत जब पुलिस में सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा के आया तो उसके लड़कों ने प्रेम रजावत को चाकुओं से गोद दिया था तब से ही सलमान प्रशासन की नज़र में एक बड़ा अपराधी बन गया था। इसके अलावा कई अन्य गम्भीर प्रकरण भी सलमान पर दर्ज हैं। लेकिन पिछले 2 सालों में सलमान पर नया प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

कार्यवाही पर सवाल।

सलमान लला पर पिछले 2 सालों में कोई नया अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है जब उसके अपराध थे तब उसका मकान 23 जुलाई 2020 को तोड़ा जा चुका था मगर फिर से उसका घर तोड़ना प्रशासन की एकतरफा कार्यवाही दर्शाता है। और जिस जगह को सरकारी बता कर मकान तोड़ा गया वहां बरसो से लोग निवास कर रहे हैं और उन्हें अब तक किसी भी तरह का कोई पट्टा या कब्ज़ा नही मिल पाया है।