5 लोगों पर प्रकरण दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
नागदा
इंदौर के शिप्रा थाना अंतर्गत मांगलिया में बने एक फार्म हाउस पर छत्तीसगढ की एक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस मालिक और उसके अन्य 4 दोस्तों ने युवती के साथ लगभग महीने भर तक रेप किया इस बीच कई बार युवती के प्रायवेट पार्ट को दांतों से काटा गया और सिगरेट से शरीर को कई जगहों पर दागा भी गया। यह फार्म हाउस नागदा निवासी राजेश विश्वकर्मा का बताया जा रहा है जो कि मांगलिया में बना हुआ है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जो चैंकाने वाली जानकारी दी है वो यह है कि राजेश विश्वकर्मा उस लडकी के साथ शादी कर के छत्तीसगढ़ से इंदौर लाया था। बाद में एक माह तक उसके दोस्तों के साथ मिल कर मनमाने तरीके से उसके साथ बलात्कार करते रहे। फिलहाल पुलिस ने शनिवार रात को युवती के बयान दर्ज कर 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सभी लोग मूलतः नागदा के निवासी हैं मगर अब इंदौर ही रह रहे हैं। इनमें से तीन लोग संभ्रांत परीवार के हैं।
युवती से शादी कर के लाया ....
इस केस की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर श्रीमति सुमन तिवारी गोस्वामी ने फोन पर बताया कि राजेश विश्वकर्मा ने आॅनलाईन मेरीज साईट पर युवती से जान पहचान बढाई, दोनों में सहमती बनने के बाद 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में दोनों ने शादी कर ली जिसके बाद राजेश युवती को इंदौर ले आया। कुछ दिन होटल में ठहरने के बाद राजेश इस युवती को अपने फार्म हाउस पर ले गया और वहीं रखा लगभग 1 नवंबर को राजेश ने अपने अन्य दोस्तों से युवती की जान पहचान करवाई बाद मंे डरा धमका कर चाकू कि नोंक पर वे लोग भी युवती के साथ बलात्कार करने लगे। पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की युवती छत्तीसगढ़ में टीचर है पहले वह सरकारी स्कूल में पढाती थी लेकिन नौकरी छोड कर अब किसी निजी स्कूल में पढाने का कार्य कर रही है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है प्रकरण
जांच अधिकारी श्रीमति सुमन ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है उसके साथ उसके अन्य दोस्तों अंकेश बघेल, आनंद, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया पर बलात्कार की धाराओं 376 2जी, 376 2एन, सहीत धारा 377, 323 594 206 व 25आर्मस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया है। यह फिलहाल पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई आरोपियों कि तलाश कि जा रही है।