खुश खबर : इस तारीख से बाबा महाँकाल राजा के दर्शन अब पहले की तरह गर्भ गृह से।

 


 श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूर्वानुसार गर्भगृह में प्रवेश दिया जायेगा

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति ने लिया निर्णय

उज्जैन 25 नवम्बर। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य शासन द्वारा 17 नवम्बर से कोविड-19 महामारी के समय जारी समस्त प्रतिबंध हटा लिये गये हैं। इस तारतम्य में बैठक में आगामी 6 दिसम्बर से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में कोविड महामारी में लगाये गये प्रतिबंधों के पूर्व जिस तरह की प्रवेश व्यवस्था थी, उसी के अनुरूप प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। 

वर्तमान में श्रद्धालु बाबा के दर्शन नंदी हाल के पीछे बने बेरिगेट्स से ही कर पा रहे थे लेकिन 6 तारीख से महाँकाल बाबा के भक्त अब बाबा को  स्पर्श भी कर सकेंगे। निश्चित ही प्रशासन का यह फैसला महाँकाल भक्तो के लिए खुशी भरी खबर है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त  अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, समिति के सदस्य पं.आशीष पुजारी, दीपक मित्तल, विजयशंकर शर्मा एवं पं.प्रदीप पुजारी मौजूद थे।