नागदा में सर्राफा व्यापारी की से लूट का प्रयास।

नागदा।

ग्राहक बन कर गए 3 युवकों ने सराफा व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डाल कर लूट करने का प्रयास किया। लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

ओझा मार्ग पर कनक  ज्वेलर्स की है घटना।


इस तरह दिया जा रहा था  को अंजाम।


थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि आलोट तहसील के रहने वाले 3 युवक ओझा मार्ग पर कनक ज्वेलर्स पर ग्राहक बन कर पहुँचे थे।

इनमें से एक युवक दुकान के अंदर गया और बाकी 2 साथी बायपास रोड़ पर  उसका इंतजार कर रहे थे।

दुकान में गए युवक ने सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही ।

ज्वेलर ने युवक को अंगूठी की कुछ डिज़ाइन दिखाए और युवक  अंगूठीयो को पहनकर देखने लगा। जिसमे से एक आंगुठी युवक ने पसंद की जिसे उंगली में ही पहने रखा।

ज्वेलर ने कहा कि अंगूठी का वजन करने के लिए निकाल कर दो तो युवक ने अंगूठी देने की बजाय व्यापारी की आँख में मिर्च पावडर डाल कर अंगूठी पहन कर ही दुकान से भाग निकला। व्यापारी ने युवक का काफी दूरी तक दौड़ते हुए पीछा किया और उसे पकड़ लिया।

व्यापारी के अनुसार आंगुठी की कीमत लगभग 20 हज़ार रुपये है।

बता दें जिस दुकान पर यह घटना हुई है वह सराफा बाजार कहलाता है। और शहर का मुख्य व्यवसायी क्षेत्र है।

कुछ माह पूर्व इसी क्षेत्र के एक सराफा व्यापारी के मुनीम के साथ भी लूट की घटना हो चुकी है।