नागदा।
31 जुलाई शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कोविशिल्ड वैक्सीन का डोज़ लगाया जाएगा, लेकिन टिका लगवाने के लिए आने वाले लोगो को कई ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा अन्यथा वे टिका लगवाने से वंचित रह सकते हैं।
इन बातों का विशेष रूप से रखना होगा ध्यान ...
1. एसडीएम कार्यालय से जारी हुए नियमो के अनुसार जितने भी टीकाकरण के सेंटर बनाये गए है वही से ही वैक्सीन की डोज़ के अनुसार टोकन जारी होंगे। महिला और पुरुषों की अलग अलग लाइन बना कर टोकन दिए जाएंगे। टोकन सुबह 8.30 बजे से वितरित होंगे।
2. इसके अलावा जिन्हें टोकन नही मिल पायेगा उनके मोबाइल नंबर नोट किये जायेंगे ताकि जो टोकन ले जाने वाला व्यक्ति नही आता है तो फोन कर इछुक व्यक्ति को बुला कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
3.टोकन की वैद्यता सिर्फ दोपहर 3 बजे तक ही रहेगी , कोई टोकन वाला व्यक्ति 3 बजे तक वैक्सीन लगवाने नही सेंटर पर नही पहुँचता तो वह वैक्सीन अन्य व्यक्ति को लगा दी जाएगी।
4.यदि कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था फैलाने का काम करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
5.सबसे महत्वपूर्ण बात की बगैर मास्क वालो को ना टोकन दिया जाएगा और ना ही टीका लगाया जाएगा। इसलिए मास्क ज़रूर पहने।
6. डे केयर सेंटर पर केवल फ्रंट लाइन व हाय रिस्क वालो को टोकन दिए जाएंगे।
7.ग्रेसिम खेल परिसर वाले केंद्र पर कोवेक्ससिन का 2nd डोज लगेगा जहा टोकन वितरण नही किया जाएगा।
नागदा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 14 जगह होगा टीकाकरण। इन सभी 14 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जाएगा। वही को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ सिर्फ ग्रेसिम खेल परिसर में लगाया जाएगा।
इन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
1. राजपूत धर्मशाला दयानंद कालोनी
2. गुरुकुल स्कूल शिवपुरा कॉलोनी नागदा
3. सरस्वती स्कूल गवर्नमेंट कालोनी
4.नुरानी मदरसा चम्बल सागर कॉलोनी नागदा
5. UPHC रामलीला मैदान बिरला ग्राम
6. डेकेयर, श्रीराम कॉलोनी (फ्रंट लाइन & हाय रिस्क वालो के लिए रिजर्व रहेगा यहाँ टोकन वितरण नही होगा )
7. मोबाइल टीम
नागदा शहर कोवेक्सिन 2 डोज
ग्रेसिम खेल परिसर बिरलाग्राम नागदा
नागदा उन्हेंल ग्रामीण क्षेत्र
(18+&45+ 1st dos)कोविशिल्ड
1.ग्राम रूपेटा
2 ग्राम अजीमाबादपारदी
3 ग्राम अन्तरालिया
4 ग्राम झिरनियाशेख
5 ग्राम नवादा
6 ग्राम पिपलियाशीष
7 ग्राम बछोडा
(7 ग्रामीण+ 7 नागदा शहर+ 1 मोबाइल टीम )