तीसरी लहर की दस्तक ? : ग्रेसिम उद्योग के कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव।

 


नागदा। (निलेश रघुवंशी)

कोरोना की दूसरी लहर में हॉटस्पॉट रहे ग्रेसिम उद्योग में फिर से कोरोना का मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेसिम sfd के लेबोरेटरी विभाग के एक अधिकारी और अन्य 2 सहयोगियों के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर है । लेकिन जनसेवा प्रबंधन सिर्फ एक अधिकारी के कोविड पॉज़िटिव होने की बात कर रहा है।

जनसेवा अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि

जनसेवा असप्ताल के प्रबंधक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि लगभग 3 दिन पहले ग्रेसिम के लेबोरेटरी विभाग के अधिकार का स्वास्थ खराब होने पर सिटी स्कैन किया गया था जिसमे वह 4 प्रतिशत संक्रमित पाया गया। हालांकि उक्त अधिकारी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थी इसलिए ज़्यादा तकलीफ नही हुई और अब संबंधित अधिकारी पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके अलावा किसी ओर के कोरोना पॉज़िटिव होने की बात से इनकार किया है। लेकिन हमें अपने विश्वसनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं जिसमे से एक स्टाफ कॉलोनी निवासी है और 2 लेबर कॉलोनी में रहते हैं।

तीसरी लहर कहना जल्दबाजी, लेकिन अगस्त में सम्भव

इस पूरे मामले को लेकर जब नागदा कोविड सेंटर प्रभारी डॉ संजीव कुमरावत से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि एक दो केस को तीसरी लहर से जोड़ कर देखना जल्दबाजी होगी लेकिन अगस्त माह में तीसरी लहर संभावित है और सितंबर माह में पिक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। डॉ कुमरावत ने कहा कि अभी भी लोगो को जागरूक रहने की ज़रूरत है क्यों कि वेक्सीन भी सिर्फ कोरोना के प्रभाव को कम करती है ना कि उसे पूरी तरह से खत्म। इसलिए कोरोना के नियमो का पालन हर व्यक्ति को सख्ती से करना चाहिए।

बता दें कि कोरोना कि दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आने से लोग बेफिक्र हो कर कोरोना के नियमो की अनदेखी कर बेफिक्र हो कर रहने लगे हैं। लेकिन नागदा शहर में कोविड का नया केस मिलने के बाद सतर्क होने की ज़रूरत है।