नागदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: रात को 1.30 बजे दबिश देकर लगभग 6 लाख रुपये का जुआ पकड़ा।

लॉक डाउन खुलने के बाद जुआ भी हुआ अनलॉक।

नागदा।

लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद अब जुआ भी अनलॉक हो गया है। चंबल मार्ग पर कालू कसाई नाम के व्यक्ति द्वारा पिछले कई महीनों से बड़े स्तर पर जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। कालू कसाई के जुए के अड्डे पर कई शहरों से जुआरी जुआ खेलने आ रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर कार्यवाही के पहले ही ये जुआरी जगह बदल लिया करते थे जिससे इन्हें पकड़ने में काफी समस्या हो रही थी।

लेकिन गुरुवार की रात को लगभग 25 जवानों के साथ ठोस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और नवाब के घर पर चल रहे जुए के अड्डे पर से कालू कसाई सहित 44 लोगों को ताश की गड्डी और लगभग 6 लाख रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।