इंदौर में कोरोना का पिक आ चुका है? अब घट रही है मरीज़ों की संख्या

 


सुखद संकेत… प्रदेश के हाई पॉजिटिव 15 जिलों से शहर बाहर…

इंदौर। 

नए पॉजिटिव (Positive) मरीजों (patients) की तुलना में स्वस्थ (healthy) होने वालों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है और यह 84 प्रतिशत से अधिक हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर में भी कोरोना का पीक लगभग आ चुका है और अब मरीजों की संख्या इस हफ्ते के अंत तक घटना शुरू हो जाएगी। इंदौर प्रदेश के उन 15 हाई पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों से भी बाहर हो गया है। जहां कोरोना संक्रमण (corona infection) ज्यादा है।


पिछले दिनों से इंदौर में बेड(bed), ऑक्सीजन (Oxygen), इंजेक्शन (Injection) की जो भीषण मारामारी थी, उसमें भी कुछ कमी आई है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  का कहना है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी नए मिलने वालों की तुलना में बढऩे लगी है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में भी उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 10819 हो गई, जो कि 13 हजार से अधिक हफ्तेभर पहले तक थी। कल 1787 नए मरीज मिले और पॉजिटिव रेट 17 प्रतिशत के आसपास आ गया, जो कि कुछ दिनों पहले 22-23 प्रतिशत तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने भी कोरोना की समीक्षा करते हुए यह सुखद संकेत बताया कि ऑक्सीजन, इंजेक्शन की सप्लाय धीरे-धीरे बढऩे के साथ पॉजिटिव केसेस की तुलना में रिकवरी रेट (recovery rate) लगातार बढ़ रहा है। 23 अप्रैल को 80 फीसदी रिकवरी रेट (recovery rate) था, जो कल बढक़र 84-85 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसी तरह एक्टिव केस के मामले में पहले मध्यप्रदेश देश में 7वें स्थान पर था, तो अब 14वें स्थान पर आ गया है। वहीं अभी 15 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिव रेट ज्यादा है। उसमें इंदौर शहर शामिल नहीं है।

अस्पतालों में बेड की मारामारी में भी पड़ा फर्क
पिछले दो-तीन दिनों से अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen)  या आईसीयू बेड स्थिति जहां शुरू हुई है वहीं राधास्वामी सत्संग सेंटर पर भी 350 मरीज स्वस्थ हो गए और वहां पर भी जो 600 बैड बढाए उसमें भी मरीजों की भर्ती शुरू कर दी।
84 फीसदी से अधिक बढ़ गई रिकवरी की दर
पिछले दिनों रिकवरी दर काफी घट गई थी और तेजी से मरीजों की मौतें भी होने लगी। लेकिन अब रिकवरी रेट (recovery rate) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और इंदौर में तो 84 फीसदी से अधिक हो गई है और उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटने लगी।

उज्जैन जिले में भी कम होने लगी कोरोना मरीज़ों की संख्या
जिले में बीते सप्ताह तक रोजाना 250 से 300 के बीच तक  कोरोना मरीज मिल रहे थे लेकिन अब नए कोरोना मरीज़ों में कमी देखी जा रही है पिछले दो तीन दिनों से 200 से 250 के बीच कोरोना से संक्रमित नए मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार 2 मई तक जिले में 13609 कोरोना मरीज मिले हैं जिनमे से 10605 मरीज ठीक हो चुके हैं। व 2854 मरीज उपचाररत हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 150 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।