शर्मनाक : टीकाकरण करने गयी तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी पत्थरों से किया हमला।


नागदा

नागदा अनुभाग अंतर्गत उन्हेल थाना क्षेत्र के मालाखेड़ी गांव में वैक्सीनेशन करने गए स्वास्थ व राजस्व विभाग की टीम पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान टीम में मौजूद उन्हेल तहसीलदार अनु जैन व टीकाकरण टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि हमले के बाद भी टीम ने ग्रामीणों को समझाया और कुछ ग्रामीणों को टिका लगाया गया।

पूरा मामला एक नज़र में

ग्राम माली खेड़ी, जिला उज्जैन में पारदी मोहल्ले के 50 से अधिक लोगों ने गांव में कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण करने आई तहसीलदार एवं टीम पर हमला कर दिया। महिला तहसीलदार समेत सभी कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। रोजगार सहायक का पति शकील कुरैशी बीच-बचाव करने आया तो उस पर हमला कर दिया। वह गंभीर रुप से घायल हुआ है।

50 से अधिक ग्रामीणों ने हमला किया

गांव में टीकाकरण टीम को देखते ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। तहसीलदार अनु जैन ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लोग लगातार विरोध कर रहे थे इसलिए रोजगार सहायक का पति शकील कुरैशी उनके पास आकर खड़ा हो गया। वह स्थानीय भाषा में लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान 50 से अधिक लोगों ने लाठी एवं पत्थर आदि से हमला कर दिया। हमला होते ही तहसीलदार एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने मौके से भाग कर जान बचाई।

भीड़ को रोकने की कोशिश में सहायक सचिव के पति शकील कुरैशी हमले का शिकार हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। तहसीलदार अनु जैन की टीम में सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे। तभी एक युवक ने सहायक सचिव के पति शकील मोहम्मद पर लाठी से हमला कर दिया। मोबाइल टीकाकरण प्रभारी निखिलेश शर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने घटना की जानकारी दी। जैसे तैसे मोबाइल टीम, तहसीलदार ने अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाई। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, उन्हेल टीआई दौलतराम जोगावत घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज   

सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि हमले में 3 लोगो को मुख्य अरोपी बनाया है जिन पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।