थावरचंद सहित 6 लोगों पर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज किया।


नागदा।

कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक साबित हो रही है। इसकी चपेट में आने से शहर में अब तक कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। संक्रमण की इसी चेन को तोड़ने के लिये प्रशासन ने धारा 144 लागू कर आम लोगो का घर से अनावश्यक निकलना प्रतिबंधित किया हुआ है। बावजूद इसके कई लोग घरों से बेवजह निकल कर धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगो पर पुलिस  राजस्व अमले के साथ मिल कर दंडात्मक कार्यवाही कर रही है।

बुधवार को भी पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से 6 लोगो के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया।


इन लोगों पर किया गया प्रकरण दर्ज


1.  बाबूलाल पिता नंदालाल जी जाति बागरी  निवासी ग्राम पिपलोदा बागला नई आबादी थाना बिरलाग्राम 

2. थावरचंद माली पिता शंकरलाल माली  निवासी बेरछा रोड नई आबादी 

3. सूरज सिसोदिया पिता भैरू सिंह सिसोदिया राजपूत  निवासी दयानंद कॉलोनी पालिया रोड नागदा 

4. अर्जुन बागरी पिता लक्ष्मीनारायण बागरी उम्र 23 साल निवासी नयापुरा अमलादिया थाना बिरलाग्राम

5. बालकृष्ण पोरवाल पिता राजमल पोरवाल निवासी निमोदिया हाल मुकाम रानी लक्ष्मीबाई मार्ग नागदा कपड़े की दुकान खोलकर बिक्री कर रहे थे

6. अब्दुल रशीद पिता अब्दुल शकूर निवासी रानी लक्ष्मीबाई मार्ग नागदा यह चूड़ी कंगन की दुकान खोलकर बिक्री कर रहे थे।