फिलहाल 12 बेड से शुरूआत, आज तीन कोरोना मरीजों को किया भर्ती
नागदा
कोरोना के बढते मामलों के बीच बुधवार का दिन नागदा तहसील के लिए सुकुन भरा रहा। यहां इंगोरिया रोड़ पर बडे बीमा अस्पताल में 50 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डाॅ. थावरचंद गेहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, एसडीएम आशुतोेष गोस्वामी सीएसपी मनोज रत्नाकर, नागदा के कोविड सेंटर प्रभारी डाॅ. संजीव कुमरावत, शा. अस्पताल प्रभारी डाॅ. कमल सोलंकी की उपस्थिति में हुआ। वहीं एक हफ्ते में रंगोली गार्डन में बनने वाले कोविड केयर सेंटर का भी शुभारंभ हो जाएगा बता दंे की रंगोली गार्डन में आॅक्सीजन मशीन का काम पुरा हो चुका है। इन कोविड सेंटर के शुरू हो जाने के बाद से अब शहर के किसी भी कोरोना मरीज को न बेड़ के लिए भटकना पड़ेगा और न ही ऑक्सीजन के लिए।
फिलहाल 12 बेड से शुरूआत, आने वाले दिनों में 50 बेड की क्षमता से संचालित करेंगे
कोविड केयर सेंटर के संचानल को लेकर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से चर्चा की गयी तो उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा की ‘‘अभी तो यह अंगडाई है आगे और लडाई है‘‘ एसडीएम गोस्वामी ने कोविड केयर सेंटर को लेकर कहा की अभी हाॅस्पीटल में मेंटेनेंस का थोडा काम और बाकी है लेकिन आवश्यकता को देखते हुए 12 बेड से शुरूआत कर दी गयी है। फिलहाल मरीज़ों को आॅक्सीजन सीलेंडर के माध्यम से दी जाएगी क्योंकि पाईपलाईन में वाॅल्व का काम होना बाकी है।वहीं आने वाले समय में 50 बेड तक की क्षमता का इसे तैयार कर दिया जाएगा।
डाॅ. संजीव कुमरावत होंगे कोविड प्रभारी
उज्जैन माधव नगर कोविड अस्पताल के कोविड प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे डाॅ. संजीव कुमरावत नागदा में कोविड प्रभारी बनाए गए हैं डाॅ. कुमरावत कोरोना मामलों में जानकारी रखते हैं उनके अनुभव निश्चित ही यहां के मरीज़ों के काम आऐंगे।
कोरोना संक्रिमितों के ईलाज के लिए मिले लगभग 1.50 करोड़ रूपये एकत्रित
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने सीएसआर फंड से 50 लाख, विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने 50 लाख स्थानीय उद्योग लैंक्सेस और केमिकल डिविज़न से 10 10 लाख रू. स्वीकृत हुए हैं इसके अलावा सांसद अनिल फिरोजिया ने 50 आॅक्सीजन सीलेंडर, 10 आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन नागदा खाचरौद विधानसभा के लिए दिए हैं।