उज्जैन 31 मई।
संभागायुक्त संदीप यादव ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2021-22 के लिये नागदा-खाचरौद के विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर नागदा-खाचरौद में सिविल हॉस्पिटल के लिये आधुनिक ऐंबुलेंस खरीदने के लिए 34 लाख 75 हजार 965 रुपये की राशि स्वीकृत की है। ज्ञात हो कि 21 मई को शहर कांग्रेस कमेटी ने विधायक दिलीप सिंह गुर्जर से एक एडवांस्ड ऐंबुलेंस शासकिय अस्पताल को देने कि मांग कि थी। उक्त मांग को स्वीकारते हुए विधायक गुर्जर ने विधायक निधि से ऐंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा कि थी।
इन सुविधाओं से लैस होगी ऐंबुलेंस
एडवांस लाईफ सपोर्ट विथ आईसीयू ऑन व्हील्स, पेशेंट ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, मल्टी स्ट्रेचर, मल्टीपल पेशेंट मॉनीटर विथ एसपीओ-2, एनआईबीपी, ईसीजी, टेम्परेचर पोर्टेबल इलेक्ट्रीक सेक्शन पम्प तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त
उक्त जानकारी जनसंपर्क विभाग ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।