नागदा। (उज्जैन)
बायपास रोड़ स्थित होटल रंगोली को कोविड केयर सेंटर बनाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिल गयी है।
कई सुविधाओं से लैस होगा, हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी
पूर्व केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत ने कहा लोगो को तड़प कर मरते हुए नही देख पाया
होटल मालिक के पिता और पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत ने बातचीत में कहा कि वो उन लोगो में से नही हैं जो अव्यवस्था पर सवाल खड़े करे बल्कि वो यह सोचते हैं कि कैसे हम विपरीत हालातो में लोगो की मदद कर सकते हैं। श्री शेखावत ने कहा कि जब चारो तरफ ऑक्सीजन की कमी से लोगो को मरते देखा परेशान होते देखा तो मुझसे सहन न हुआ और तत्काल यह फैसला लिया कि क्या हम अपनी होटल को कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील कर सकते हैं। मेडिकल विभाग के एक्सपर्ट से चर्चा की तो पाया कि हम एक 50 बेड का सुसज्जित कोविड केयर सेंटर बना सकते हैं। और लगभग 4-5 दिन पहले मुख्यमंत्री और स्वस्थ मंत्री को होटल को कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा जिसकी स्वीकृति आज मिल गयी है।
केंद्रीय मंत्री गहलोत के प्रति जताया आभार
होटल मालिक मोती सिंह शेखावत ने रंगोली होटल को कोविड केयर सेंटर बनाये जाने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के प्रति आभार व्यक्त किया है।