नागदा
कोरोना वायरस को लेकर आज जो खबर सामने आयी है वो निश्चित ही नगर वासियों के मन मे चिंता पैदा करने वाली है। क्यों कि अब कोरोना ने शहर के बाद गांवों में भी दस्तक दे दी है। कोरोना से संबंधित बुधवार को उज्जैन से आयी रिपोर्ट में नागदा शहर का 1 व ग्रामीण क्षेत्र से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं नागदा शहर के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है वो गांधीग्राम क्षेत्र में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति है।
रेंडम टेस्टिंग के दौरान 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले।
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना के 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से मिले हैं। जिसमे से एक रतन्याखेड़ी की 11 साल की लड़की है और दूसरा निम्बोदिया गांव का 20 वर्षीय लड़का है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ये 2 मरीज जिसमे एक लड़की और लड़का है ये रेंडम टेस्टिंग में पॉजिटिव आये हैं।
लेकिन नागदा के जिस 65 वर्षिय व्यक्ति कि रिपोर्ट पाॅज़िटीव आयी है उसे बुखार था इसी के विषय में डाॅ सोलंकि ने बताया की इस व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है फिर भी घर पर रह कर भी यह कोरोना पाॅज़िटिव आया है। जो कि काफी चिंता का विषय है।