नागदा (निलेश रघुवंशी)
देश में लाॅकडाउन घोषित होने के बाद से ही केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के निज सहायक अमनदीप सिंह खालसा दिल्ली में रह रहे थे और लगभग 80 दिनांे के बाद अमनदीप खालसा सोमवार सुबह अपने गृह नगर पहुॅचे है। नागदा आने के बाद सबसे पहले सिविल हाॅस्पिटल पहुॅच कर स्क्रिनिंग व कोरोना जाॅच के लिए सेंपल दिए जिसके बाद अमनदीप नेे हाएसिंग बोेर्ड स्थित अपने घर पहुॅच कर खुद को 14 दिनों के लिए हाॅम क्वारेंन्टाइन कर लिया।
फोन पर चर्चा में अमनदीप ने बताया की संकट की इस घडी में कोरोना की कोई दवा नहीं है और इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है सावधानी बरतना। अमन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में वे श्री गेहलोत के बंगले पर ही रहते हैं जहां सुरक्षा के काफी इंतज़ाम हैं बावजूद इसके मैंने यहां आकर अपना कोरोना टेस्ट करवा कर खुद को होम क्वारेंन्टाइन किया है। अमनदीप ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग कोरोना काल में लागू सभी नियमों का पालन कर खुद की परीवार व समाज के लोगों कि सेहत का ख़्याल रखें। खालसा के होम क्वारेंटाइन होने कि खबर इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण है क्यों कि इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के हालात बहुत ही ज़्यादा खतरनाक बने हुए हैं ऐसे में वहां से लौटने पर कई लोगों के मन में संदेह और भय का वातावरण निर्मीत होे सकता था। लेकिन अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए अमदीप ने कोरोना टेस्ट करवा कर खुद को होम क्वारेन्टाइन कर लिया है।