कोरोना से लडाई के लिए विधायक दिलीप सिंह गुर्जर नागदा को देने वाले हैं महत्वपूर्ण सौगात। शा. अस्पताल बनेगा प्रदेश का पहला हाई फ्लो आॅक्सीजन थैरेपी वाला अस्पताल।


शा. अस्पताल बनेगा प्रदेश का पहला हाई फ्लो आॅक्सीजन थैरेपी वाला अस्पताल।


नागदा जं.।


यदि सब कुछ ठिक रहा तो नागदा वासियों द्वारा कोरोना के खिलाफ लडी जा रही जंग में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर कि यह योजना मील का पत्थर साबीत होगी। क्योंकि विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने विधायक निधि से हाई फ्लो आक्सीजन मशीन ’’एयर वो-2’’ खरीदने की अनुशंसा कि है। यह मशीन कोरोना से लडी जा रही जंग में क्यों महत्वपूर्ण साबीत होगी इसके बारे में हम आगे विस्तार से बता रहे हैं। 


कोरोना वायरस के मरीजो के लिये रामबाण साबित हुई है ‘‘एयर वो-2‘‘ मशीन


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मे यह बात सामने आयी है कि हाई फ्लो आॅक्सीजन थैरेपी कोरोना वायरस के मरीजो के लिये रामबाण साबित हुई है। कोरोना वायरस मरीज के फेफड़ों पर आक्रमण करता है जिससे मरीज़ को सांस लेने मे दिक्कत होती है और मरीज के ब्लड मे आक्सीजन की कमी होने लगती है। यह ‘‘एयर वो-2‘‘ मशीन हाई फ्लो आॅक्सीजन मरीज को प्रदान करती है इस मशीन के माध्यम से मरीज को 10 से लेकर 70 लीटर प्रति मिनट की स्पीड से आक्सीजन दी जा सकती है। जिससे मरीज की आक्सीजन की कमी तेजी से पूरी होती है और मरीज वेंटिलेटर पर जाने से बच जाता है। 
विधायक गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर यह मशीन नहीं होती है तो मरीज को वेंटिलेटर लगाना ही एकमात्र उपाय बचता है। मगर अब तक कोरोना के केस में वेंटिलेटर के परिणाम अच्छे साबीत नहीं हुए हैं। आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं वाले देश इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशो मे वेंटिलेटर की मृत्यु दर 85 प्रतिशत है। भारत जैसे देश जहां वेंटिलेटर कम भी है और मंहगे भी पड़ते है वहां यह मशीन मरीजों के लिये वरदान साबित हो रही है। 


एयर वो-2 मशीन के लिए डाॅ. संजीव कुमरावत की महत्वपूर्ण भूमिका


विगत 11जून को डाॅ. संजीव कुमरावत ने नागदा खाचरौद के मेडिकल आफिसर व स्टाफ नर्स को कोरोनावाइरस सम्बंधित प्रशिक्षण दिया था। तब रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कोरोना वायरस के इलाज में नागदा अस्पताल के उन्नयन पर डा.कुमरावत से चर्चा की थी। डाॅ. कुमरावत द्वारा नागदा में उक्त मशीन की उपयोगिता बताई थी। उक्त मशीन की उपयोगिता को देखते हुए विधायक श्री गुर्जर द्वारा तत्काल मशीन की अनुशंसा की गई है। 


भारत सरकार की नयी गाईडलाईन में भी ‘‘एयर वो-2‘‘ मशीन का उल्लेख


भारत सरकार की नयी गाइडलाइंस मे भी एयर वो 2 मशीन से हाई फ्लो आक्सीजन थैरेपी का उल्लेख है। वर्तमान मे यह मशीन उज्जैन संभाग के किसी भी जिले पर नही है और नागदा प्रदेश का पहला सिविल अस्पताल होगा जहा यह मशीन आयेगी।