8 परीक्षा केंद्रों के लिए विधायक गुर्जर ने ब्रांडेड कंपनी के 2272 हेंड सेनेटाईजर और मास्क वितरित करने के बाद कहा, मेरी विधानसभा के हर बच्चे के स्वास्थ्य कि ज़िम्मेदारी मेरी।



  • सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों से बच्चो की सुरक्षा हेतू अपनाये जा रहे मापदण्डों के संबंध में विधायक गुर्जर ने की चर्चा

  • परीक्षा हाॅल में प्रवेश के पूर्व हो थर्मल स्क्रिनिंग व परीक्षा के बाद हाॅल को सेनेटाईज़ किया जाए।


नागदा जं.।


9 तारीख़ मंगलवार से आयोजित होने वाली नागदा में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 8 परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों व बी.ई.ओ. से चर्चा कर केन्द्रवार कोरोना वायरस के संबंध में सुरक्षा संबंधी किये जा रहे उपायों की जानकारी ली तथा सुरक्षा संबंधी कोई चुक ना हो उन्हें कडे निर्देश प्रदान कर 2272 बोरोप्लस कम्पनी के हेण्ड सेनेटाईजर व मास्क उपलब्ध कराये। 
 विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय नागदा में 8 केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि शासन की गाईड लाईन अनुसार प्रत्येक परीक्षा के बाद कमरों सहित संपूर्ण केन्द्र को सेनेटाईज किया जाये व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, हेण्ड सेनेटाईज करवाया जाये तथा उनके द्वारा जो ब्राण्डेड कम्पनी बोरोप्लस का हेण्ड सेनेटाईजर व मास्क उपलब्ध कराया गया। वह प्रत्येक डेस्क पर छात्रों को उपलब्ध करा दिया जाये। यदि छात्रों को ऐसा लगता है कि उन्होंने कई अनावश्यक जगह छु लिया है तो वह तत्काल हेण्ड सेनेटाईज कर लेगें। 


 श्री गुर्जर ने बताया कि वह सभी विद्यार्थी जो परीक्षा देगें उनकी सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान हम सबको मिलकर रखना है। सोश्यल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये जिससे वह पूर्ण रूप से कोरोना वायरस से बच सके। विद्यार्थीयों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। हम उनके भविष्य के लिए चिंतित है एवं हमेशा रहेगें व हमसे जो भी मदद होगी वह हम करेगें। 


 इस अवसर पर प्रभारी बी.ई.ओ. सनतकुमार व्यास, परीक्षा केन्द्र प्रभारी:- कन्या उ.मा.वि. नागदा के प्रभारी शशीकुमार बोरखेडिया, बालक उ.मा.वि. नागदा के बी.एल. राठौर, मदर मेरी उ.मा.वि. के डाॅ. मंसुरी, सरस्वती उ.मा.वि. नागदा की उषा हेरिस मेडम, भारत कामर्स उ.मा.वि. के सुधीर सोमानी, आदित्य बिरला उ.मा.वि. नागदा के कमलेश शर्मा, मारूति उ.मा.वि. नागदा के सुनिल कश्यप, एगोशदीप के दुलेसिंह नवाया व शिक्षकगण उपस्थित थे।
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल,  पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, किराना व्यापारी संरक्षक मनोज राठी, अजय शर्मा, मांगुसिंह गुर्जर,  सचिन प्रधान, राजकुमार गेहलोत, प्रितेश गुर्जर, परितोष गुर्जर, मनीष धाकड, मंगेश यादव, अक्षय सोलंकी, अक्षय सैनी आदि उपस्थित थे।