शहर में अब तक कुल 11 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जिसमें 8 लोग पूरी तरह से ठीक हुए, 2 केस अब भी एक्टिव और एक कि मौत हो चुकी है।


शहर के 11 कोरोना पॉज़िटिव में से 8 पूरी तरह ठीक हुए 2 केस एक्टिव हैं और 1 कि मौत हो चुकी है।
नागदा।


निलेश रघुवंशी
  (संपादक)


23 मार्च को देश मे लॉक डाउन लागू होने के बाद से कई कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी मगर शुरुआत में सभी नेगेटिव रहे, लेकिन 6 अप्रेल को शहर में पहला कोरोना मरीज़ होने की पुष्टि नागदा स्वास्थ विभाग ने की इसके बाद तो कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हुआ और 5 मई तक नागदा में कोरोना मरीज़ों की संख्या 11 हो गयी। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन 11 कोरोना मरीज़ों में से 8 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर भी लौट चुके हैं।


जिन लोगों में कोरोना वायरस पाया गया था उनमे से अधिकांश ऐसे मरीज़ थे जो कोरोना मरीज़ के परिवार के ही सदस्य थे।
पहला कोरोना पॉज़िटिव मोहसिन पिता अनवर उम्र 22 वर्ष था इसी की वजह से इसके परिवार के इन लोगों में यह वायरस फैला
मुस्कान पिता अनवर उम्र 21 वर्ष (बहन)
शाहीन बी पति अनवर उम्र 44 वर्ष ( माँ)
इदाशाह किश्मत अली उम्र 70 वर्ष (दादा)
इनमें मोहसिन की माँ शाहीन बी का इलाज अब भी उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है लेकिन बाकी लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इनकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ चुकी है।


शहर में अगला कोरोना पॉज़िटिव मामला 16 अप्रेल को रतलाम में  सामने आया।  नागदा निवासी अदनान अपने बीवी बच्चो सहित पिपलोदा में अपनी मौसी के यहाँ गया था गांव वालों की शिकायत पर वही उसकी कोरोना जाँच हुई और वह अपने 2 बच्चो सहित कोरोना पॉज़िटिव आया। कोरोना पॉज़िटिव अदनान की वजह से ये लोग संक्रमित हुए
फैज़ान पिता अदनान उम्र 5 वर्ष ( बेटा)
आयत पिता अदनान उम्र 4 वर्ष ( बेटी)
सुनील परमार उम्र 38 वर्ष ( अदनान के यहाँ टेलरिंग का कार्य करने वाला)
ये सभी लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं इनमें से सुनिल परमार अब भी आरडी गार्डी अस्पताल में ही है लेकिन बाकी लोग अब घर पर ही क्वारेन्टीन हैं।


इनके अलावा खुश्बू पति आकाश जो कि इंदौर से नागदा अपने पति के साथ आयी थी, वो भी जांच में कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी। हालांकि उसका उपचार उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है।


चम्बल मार्ग निवासी हुसैन कनिमुदद्दीन शहर के पहले कोरोना मरीज़ थे जिनकी मृत्यु इस वायरस की वजह से हुई।


इस प्रकार से शहर में अब तक कुल 11 कोरोना मरीज़ पाये गए थे जिनमें से 8 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं 2 लोगो का उपचार जारी है और एक कि मौत हो चुकी है।


यह सारे आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।