नागदा के पहले दो कोरोना मरीज़ मोहसिन ओर उसकी बहन स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। रहवासियों ने किया स्वागत।


नागदा


(निलेश रघुवंशी)   02/05/2020


नईदिल्ली निवासी 21 वर्षीय मोहसिन शहर का पहला कोरोना मरीज़ था जिसकी पुष्टि 6 अप्रेल को हुई थी इसके कुछ दिन बाद 10 अप्रेल को मोहसिन की छोटी बहन भी कोरोना संक्रमित पायी गयी ओर तभी से दोनों भाई बहन का उपचार उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा था। व्यवस्थित उपचार के बाद दोनों भाई बहन ने कोरोना पर जीत हासिल की ओर आज रात 10 बजे वे अपने घर नई दिल्ली नागदा को लौट आये। क्षेत्र के रहवासियों ने दोनों भाई बहन के सम्मान में तालियां बजा कर स्वागत किया।


बाकी परिजन उज्जैन में ही क्वारेन्टीन


मोहसिन के परिवार के अन्य 10 लोग फिलहाल उज्जैन में ही क्वारेन्टीन किये गए हैं। उनकी छुट्टी वहां से कब तक होगी इसे लेकर कोई जानकारी स्पष्ट नही है।
फिलहाल खुशी की बात तो यही है कि शहर के पहले दो कोरोना मरीज़ ठीक हो कर अपने घर लौट आये हैं।