नागदा: दो लोगों की करोना जांच रिपोर्ट प्रप्त हुई एक की पॉज़िटिव तो दूसरे की नेगेटिव आयी।


पटेल गली निवासी कोरोना पॉज़िटिव महिला के पति की रिपोर्ट  प्रीपॉज़िटिव।


कोरोना वायरस से मरने वाले बोहरा समाज के व्यक्ति के नाती की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।


नागदा 


(निलेश रघुवंशी)


21 अप्रेल को एक महिला अपने पति के साथ इंदौर से पटेल गली पाडल्या रोड़ नागदा अपने मायके आ गई थी। इस बात की सूचना मिलने पर प्रशासन से उसी दिन ही दोनों पति पत्नी को बड़े बीमा अस्पताल में क्वारेन्टीन कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए थे जिसकी रिपोर्ट 28 अप्रेल को प्राप्त हुई और महिला के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई लेकिन उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। 28 तारीख को दोबारा जांच की गई ओर अब उस महिला का पति की रिपोर्ट  प्री पॉज़िटिव  आयी है। यानी कि वह पॉज़िटिव तो है मगर वायरस का प्रभाव कम है। फिलहाल महिला और उसका पति दोनों ही उज्जैन में उपचाररत हैं।


चम्बल मार्ग निवासी मृतक के नाती की रिपोर्ट नेगेटिव आयी 


शहर में कोरोना वायरस से 28 अप्रेल को पहली मौत चम्बल मार्ग निवासी 62 वर्षीय बोहरा समाज के व्यक्ति की हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मृतक कें 20 से अधिक परिजनो ओर उन लोगो के सेम्पल जांच के लिए एकत्रित किये थे जिनसे वह मरने के15 दिन पहले सीधे तौर पर सम्पर्क में आया था। इन्हीं 20 लोगों में से पहली कोरोना जांच रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई है, जो कि नेगेटिव आयी है।अच्छी बात यह है कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वह मृतक का नाती है और उसी के साथ कई दिनों से रह रहा था। फिलहाल कई और लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है जिसमे शहर के 2 बड़े डॉक्टर्स  शामिल हैं।