ओझा कॉलोनी, दयानन्द कॉलोनी और मनोहर वाटिका के पीछे बसी बस्ती के लोगों को सावधान रहना होगा, क्यों कि उज्जैन में आज जिस आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है उसका ड्रायवर और विभाग का एक जवान ओझा कॉलोनी व एक दयानंद कॉलोनी में ही रहते हैं।
सतर्क रहना इसलिए जरूरी है क्यों कि आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर का ड्रायवर 20 मई को पूरे दिन साथ था नागदा आने के बाद विभाग के ही 2 सैनिक भी पूरे दिन सब इंस्पेक्टर के साथ रहे थे।
वैसे आज इन 5 लोगों के नमूने जांच के लिए गए हैं लेकिन जब तक इन पांचों की रिपोर्ट नही आ जाती तब तक इन क्षेत्रो के निवासियों को संयमता से रहना होगा क्यों की इनकीं रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो घबराने की कोई बात नहीं लेकिन वही इनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉज़िटिव आती है तो शहर के लिए हालात फिर से चिंताजनक हो जायेंगे।
2 अन्य व्यक्ति जिनके कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए गए हैं वो मनोहर वाटिका के पीछे की बस्ती में रहते हैं ये दोनों शराब ठेकेदार के लिए कार्य करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी सब इंस्पेक्टर इन दोनों व्यक्तियों से भी मिला था।
यदि इन पांचो में से कोई भी कोरोना पॉज़िटिव आया तो फिर बन जायेगा नया कंटेन्मेंट एरिया।
जिन 5 लोगों के आज सेम्पल लिए गए हैं ये ओझा कॉलोनी, दयानन्द कॉलोनी और मनोहर वाटिका के पीछे की बस्ती में रहते हैं यदि इनमें से कोई भी व्यक्ति पॉज़िटिव आता है तो उस क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया जाएगा जहाँ ये रहते हैं।
लगभग 2 से 3 दिनों में आ जायेगी रिपोर्ट
मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि सभी 5 लोगो के नमूने ले लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए सोमवार को उज्जैन भेजा जायेगा, ओर इनकीं रिपोर्ट 2 से 3 दिनों में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जायेगी।