गंभीर लापरवाही: कंटेन्मेंट ऐरीया सील होने के बाद भी कोरोना पाॅज़िटिव रहे मोहसीन के घर में घुसा दूसरे मोहल्ले का युवक। पुलिस ने आज गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।




नागदा ।  (निलेश रघुवंशी)

 

मंगलवार को एक बहुत बडी लापरवाही सामने आयी जोे शहर के लिए आने वाले वक्त में भारी पड़ सकती थी। कंटेन्मेंट झोन नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाला कोरोना पाॅज़िटिव मोहसिन जो कि तीन दिन पहले ही उज्जैन से स्वस्थ होकर लौटा है उसने चोरी छुपे कोटा फाटक निवासी अपने मित्र को घर बुला लिया और इस बात की ज़रा सी भी भनक पुलिस को नहीं लगने दी जबकी उक्त क्षेत्र चारों तरफ से सील करा हुआ है। लेकिन मोहल्ले के जागरूक लोगों को पता लगते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी।
इन दिनों शहरवासी यही प्रार्थना कर रहे हैैं कि अब नागदा में कोई नया कोरोना पाॅज़िटिव न मिले ताकी 17 मई को लाॅकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने के बाद शहर खुल सके और लोग अपनी थमी हुई ज़िंदगी को फिर से रफ्तार दे सकें। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग अब भी इस संक्रमण को बहुत हल्के मंे लेकर नादानी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।  मिली जानकारी के अनुसार अयान नाम का युवक एप्रोच रोड़ की साईड से एक निर्माणाधिन मकान में से होकर कंटेन्मेंट ऐरिया में मोहसीन के घर लगभग 6 से 7 बजे के बीच घुसा था। क्षेत्र के जागरूक व ज़िम्मेदार लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुॅची पुलिस को वह कल तो नहीं मिला मगर आज दोपहर को वह युवक मोहसीन के घर से ही पकडा गया।

 

मोहसीन और उसकी बहन कोरोना पाॅज़िटिव थे जोे की ठिक होकर परसों ही घर लौटे हैं
यह वही मोहसीन है जो नागदा में सबसे पहले कोरोना पाॅज़िटिव पाया गया था और इसी की वजह से इसके परीवार के तीन अन्य लोग संक्रमित हुए थे। मोहसीन और उसकी बहन तीन दिन पहले ही ठिक होकर उज्जैन से नागदा आये हैं ऐसे में उसका घर कितना संक्रमण मुक्त हुआ है कितना नहीं यह कुछ भी कहा नहीं जा सकता। वहीं एक अन्य मोहल्ले के युवक को घर में बुलाना शहर के लिए कितना खतरनाक साबीत होे सकता है इसका सिर्फ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। चिंता का विषय यही है कि दुसरे मोहल्ले से आये उस युवक में थोडा भी संक्रमण फैला तो स्थिति फिर चिंताजन हो सकती है।

 

पुलिस के हत्थे चढा युवक, जांच करने के बाद क्वारेंटिन सेंटर भेजा।
थाना प्रभारी श्यामचरण शर्मा ने बताया की मंगलवार शाम को मोहसिन के घर जो युवक चोरी-छुपे घुसा था वो कल पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था मगर आज दोपहर को पुलिस ने उसी युवक को मोहसीन के घर से ही पकड़ लिया है। जिसके बाद उक्त युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण कायम कर उसके सेंपल लेकर छात्रावास में क्वारेंटिन कर दिया है।

वहीं मोहसिन को पुलिस ने आगे से इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब दोबारा ऐसी हरकत की तो उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।