बहुत बुरी खबर : मृतक हुसैन कनिमुद्दीन निकला कोरोना पॉज़िटिव। चम्बल मार्ग सील करने की तैयारी।


चम्बल मार्ग निवासी बोहरा समाज का मृतक व्यक्ति हुसैन कनिमुद्दीन निकला कोरोना पॉज़िटिव।


नागदा। 2/05/2020


निलेश रघुवंशी
(अधिमान्य पत्रकार मप्र शासन)


29 अप्रेल को अम्बे माता मंदिर के समीप चम्बल मार्ग नागदा निवासी बोहरा समाज के 62 वर्षीय कोरोना संदिग्ध हुसैन कनिमुद्दीन की उज्जैन में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मगर उसकी मृत्यु होने तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नही हुई थी। लेकिन अभी अभी तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि हुसैन कनिमुद्दीन की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आ गयी है।


24 तारीख को नागदा से उज्जैन रैफर किया था।
नागदा स्वास्थ विभाग ने हुसैन कनिमुद्दीन को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया था मगर उपचार के दौरान उसकी 29 अप्रेल को मौत हो गयी थी। प्रशासन को उसकी रिपोर्ट का इंतज़ार था जो कि अब पॉज़िटिव आ चुकी है।


परिवार को 29 अप्रेल को किया क्वारेन्टीन


जब 24 अप्रेल को ही स्वास्थ विभाग ने हुसैन कनिमुद्दीन को कोरोना संदिग़ध मान कर उज्जैन रेफर कर दिया था तो उसके परिवार का मेडिकल टेस्ट उसी दिन क्यों नही किया इतना ही नहीं मृतक के परिवार को 29 अप्रेल को सिर्फ होम क्वारेन्टीन किया जबकि क्या इस बीच उसका परिवार कहीं गया नही होगा? परिवार के लोगों के जांच के सेम्पल 29 तारीख को लिए गए हैं अब उनकी रिपोर्ट आने का ििनतज़ार है।


चम्बल मार्ग बनेगा तीसरा कंटेन्मेंट एरिया
थाना प्रभारी श्यामचरण शर्मा ने बताया कि अब चम्बल मार्ग का दौरा कर एरिया चिन्हित कर कंटेन्मेंट एरिया बना कर पुुरी तरह से सील किया जाएगा। इसके अलावा 6अप्रेल को जवाहर मार्ग के पीछे नईदिल्ली सबसे पहला कंटेन्मेेंट क्षेत्र बना था इसके बाद 29 अप्रेल को पटेल गली ओर अब चम्बल मार्ग।


इसलिए बहुत बुरी खबर, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं फिर भी कोरोना पॉज़िटिव


मृतक हुसैन कनिमुद्दीन की किराना दुकान थी 24 अप्रेल को बीमार होने के पहले तक वह दुकान संचालित कर रहा था। हालांकि वह प्रशासन द्वारा किराना व्यापार के पास नही बनाये गए थे। मगर घर दुकान एक होने की वजह से छोटी मोटी ग्राहकी करता था।


प्रशासनिक अधिकारियों ने 29 अप्रेल को जानकारी दी थी कि मृतक हुसैन कनिमुद्दीन ने कोई यात्रा नहीं कि थी। तो सम्भव है कि चम्बल मार्ग क्षेत्र में कोई मरीज़ रह रहा है जो उसकी दुकान पर सामान खरीदने गया हो?


नागदा के दो अस्पतालों में इलाज करवाने गया था मृतक कनिमुदद्दीन


29 अप्रेल को ही चर्चा में एस डी एम रामप्रसाद वर्मा ने बताया था कि मृतक हुसैन कनिमुदद्दीन 24 अप्रेल को सरकारी अस्पताल से पहले 2 दिन तक जवाहर मार्ग के डॉ चावल के यहाँ इलाज करवाया था इसके अलावा श्री जी हॉस्पिटल भी वह अपना इलाज करवाने गया था। इसके बाद वह शासकीय अस्पताल गया जहाँ उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल रैफर कर दिया गया था। फिलहाल घबराने वाली बात यह है कि जिस डॉ चावल के यहाँ इलाज करवाने वह गया था वहां रोजाना कई मरीज़ अपना इलाज करवाने आते हैं। हुसैन कनिमुदद्दीन की मौत कोरोना की वजह से होना नागदा शहर के लिए बहुत घातक साबित न हो जाये।