नागदा। ( निलेश रघुवंशी )
शहर के लिए दोे बडी खबरें हैं एक अच्छी और दुसरी थोडी निराशा भरी, अच्छी खबर यह है कि नागदा में पदस्थ उज्जैन निवासी आबकारी सब इंस्पेक्टर जो कोरोना पाॅज़िटिव था उसका नागदा निवासी ड्रायवर, दो सैनिक और अन्य दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है। इस लिहाज़ से फिलहाल नागदा कोरोना को लेकर सुरक्षित है।
5 लोगों के सैंपल लिए थे, सभी नेगेटिव आये।
ज्ञात हो कि 24 मई को आबकारी विभाग का एक सब इंस्पेक्टर जो नागदा में पदस्थ है उज्जैन में कोरोना पाॅज़िटिव आया था लेकिन इसके पूर्व 20 मई को वह सब इंस्पेक्टर नागदा अपने आॅफिस व आस पास के ग्रामिण क्षेत्र की शराब दुकानों का दौरा करने के लिए यहां आया था। इस दौरे में उसके साथ ड्रायवर जो कि नागदा की ओझा काॅलोनी में रहता है व दो सैनिक जिनमें से एक ओझा काॅलोनी और दुसरा दयानंद काॅलोनी में रहता है दिन भर साथ रहे थे, इनके अलावा सब इंस्पेक्टर मनोहर वाटिका के पिछे की बस्ती में निवास करने वाले शराब ठेकेदार के दो लोगों भी मिला था, इसी वजह से इन 5 लोगों के सैंपल जाॅच के लिए लिये थे। और इन सभी कि रिपोर्ट आज आ गयी है जो कि नेगेटिव आयी है। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि नागदा शहर अभी कोरोना मुक्त है। इस बात कि पुष्टि नागदा एस.डी.एम. आर.पी वर्मा ने कि है।
वहीं दुसरी खबर नागदा के खुलने को लेकर है जिसमें यह कहा जा रहा था कि 27 मई से नागदा में व्यापार कि दृष्टि से कुछ शर्तों पर दुकानें खोलने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन नागदा एस.डी.एम. आर पी वर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मई तक लाॅकडाउन जारी रहेगा किसी भी प्रकार की कोई छुट नहीं दी जाएगी। और सभी शहरवासी 31 मई तक लाॅकडाउन का पालन करें ऐसी अपील एसडीएम ने कि है।