संशोधित खबर , 5 साल कि बच्ची कोरोना पाॅजिटिव, मां के साथ आर्डि गार्डी अस्पताल शिफ्ट किया।


संशोधित खबर


नागदा


जवाहर  मार्ग नई दिल्ली निवासी अदनान शाह और उसके दो बच्चे 16 तारीख को रतलाम में पाॅजिटिव पाये गए थे। अदनान मूल रूप से नागदा का ही रहने वाला है और वह 1 अप्रेल को ही रतलाम जिले के पिपलोदा गांव में मौसी के यहां गया था। कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद नईदिल्ली स्थित अदनान के घर से उसके माता पिता, भाई भाभी, और भाई की 5 साल की बेटी (4 वयस्क 1 बच्ची) को उज्जैन जिला अस्पताल में क्वरेंटाईन कर जांच हेतू सेंपल भेजे गए। आज दिनांक 22 अप्रेल को नागदा मेडिकल आफिसर कमल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि अदनान के भाई की 5 साल कि बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है।
पहले परीजन बोले सभी कोरोना पाॅजिटिव बाद में कहा हमें सिर्फ अन्य अस्पताल में क्वारेंटाईन कर रहे हैं।
क्वारेंटाईन किये गए अदनान के परिवार के ही एक सदस्य ने हमें फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में क्वारेंटाईन किये गए हमारे परीवार के पाॅचों सदस्यों को वहां के डाॅक्टरों ने कोरोना पाॅजिटिव होना बताया है और उन्हें आर्डी गार्डी अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन बाद में उक्त परिजन ने ही दोबारा फोन कर बताया की  डाॅक्टरों को हमें बताने में चूॅक हुई और हमें भी गफलत में कुछ सुझा नहीं और आपको यह जानकारी दे दी। परिवार के 5 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं इस जानकारी को हमने उसके ही परिजनों के हवाले से सार्वजनिक कि थी। परंतु बाद में उज्जैन व नागदा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से विस्तृत रूप से पुष्टि करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि सिर्फ 5 साल कि बच्ची ही कोरोना पाॅजिटिव है अन्य 4 लोगों की जांच रिपोर्ट आना शेष है।


माॅ को आर्डी गार्डी व अन्य सदस्यांे को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया


कोरोना पाॅजिटिव आनेे के बाद बच्ची को आर्डी गार्डी अस्पताल शिफ्ट कर दिया है उसके साथ मां को भी देख रेख के हिसाब से आर्डी गार्डी शिफ्ट किया है। अन्य परिजनांे बच्ची के पिताजी, दादा और दादी को अन्य अस्पताल में क्वारेंटाईन किया गया है।