कोरोना का शिकार मोहसिन की माँ भी कोरोना पॉज़िटिव आयी, परिवार के बाकी 6 सदस्यों कि रिपोर्ट नेगेटिव।
नागदा ( रविवार)
6 अप्रेल को शहर में कोरोना का पहला पॉज़िटिव मरीज़ नईदिल्ली क्षेत्र से मोहसिन नाम का युवक मिला था। अब इसी युवक की माँ की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। यह जानकारी नागदा मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने दी।इसके पूर्व मोहसिन की बहन और दादा के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वस्थ विभाग कर चुका है।
परिवार के बाकी 6 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव
6 अप्रेल को मोहसिन के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने इसके परिवार के 10 सदस्यों को उज्जैन रेफर कर जिला अस्पताल में क्वारेन्टीन कर दिया था। अब तक मोहसिन के परिवार से उसकी बहन, दादा, ओर अब मां कोरोना संक्रमण के शिकार बन चुके हैं। तो परिवार के बाकी 6 सदस्यो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। हांलाकि ज़्यादा घबराने या चिंता की बात इसलिए नहीं है क्यों कि प्रशासन ने नईदिल्ली क्षेत्र को 6 तारीख से ही कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर पूरी तरह से सील कर रखा है। जिसकी वजह से कोरोना वायरस की चेन बढ़ नही पायी ओर यह वायरस किसी ओर को अपनी चपेट में नहीं ले पाया। मगर सावधानी अब भी बरतना है।
कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 6 हुई।
शहर से मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो चुकी है वहीं नागदा के ही रहने वाला अदनान अपने दो बच्चों सहित रतलाम में कोरोना पॉज़िटिव आया था।