कोरोना को मात देकर अपने दोनों बच्चों सहित अस्पताल से लौटा अदनान ।


कोरोना को मात देकर अपने दोनों बच्चों सहित अस्पताल से लौटा अदनान


कोरोना पॉज़िटिव अदनान ओर उसका परिवार अब पूरी तरह से स्वस्थ। रतलाम अस्पताल से हुई छुट्टी। धारा 144 प्रभावी होने के चलते रतलाम में ही रुकना पड़ेगा।


नागदा।


निलेश रघुवंशी (अधिमान्य पत्रकार, म.प्र. शासन)


शहर वासियों के लिये एक ओर राहत भरी खबर है।  नई दिल्ली निवासी अदनान 14 तारीख को रतलाम में अपने दो बच्चों 8 वर्षीय बालिका ओर 4 वर्षीय बेटे के साथ कोरोना पॉज़िटिव आया था। तभी से ईन तीनों का उपचार रतलाम के शासकीय अस्पताल में चल रहा था। लगभग 15 दिनों के उपचार के बाद अदनान ओर उसके दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें 29 अप्रेल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।


4 बार हुई जाँच, 3 बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दी छुट्टी


प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अप्रेल को अदनान ओर उसके 2 बच्चों को रतलाम जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी मगर इसके पूर्व अदनान ओर उसके दोनों बच्चों की 4 बार जांच हुई पहली जांच में इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी लेकिन उपचार के बाद के तीन कोरोना टेस्ट और हुए और तीनों ही टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और इसीलिए तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।


नागदा का दूसरा कोरोना मरीज़ था अदनान
6 अप्रेल को शहर का पहला मामला नईदिल्ली क्षेत्र  का ही निवासी मोहसिन कोरोना पॉज़िटिव आया था उसके 9 दिन के बाद जैसे ही अदनान के परिवार सहित कोरोना पोज़िटिव होने की खबर आयी तो शहर के लोगो सहित प्रशासन तक के मस्तक पर चिंता की लकीरें उभर आयी थी। इसी के बाद से ही नईदिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया था। हालांकि इस क्षेत्र को कब तक कंटेन्मेंट मुक्त किया जाएगा इसका फैसला प्रशासन को ही लेना है


धारा 144 प्रभावी इसीलिए नागदा आना अभी सम्भव नही
सम्पूर्ण प्रदेश में लॉक डाउन के चलते धारा 144 प्रभावी है जिसके चलते अदनान ओर उसके परिवार को रतलाम में ही रुकना पड़ेगा। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ रतलाम के मदरसे में है।


5 साल की बच्ची को छोड़ अदनान का पूरा परिवार कोरोना मुक्त
अदनान के पूरे परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट आ चुकी ओर उसके परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हो है सिर्फ उसके भाई की 5 साल की बालिका की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉज़िटिव आयी थी फिलहाल उसका इलाज उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा है।