गवर्मेंट कॉलोनी में कोरोना संदिग्ध मिलने की खबर झूठी अफवाह।
नागदा
निलेश रघुवंशी (अधिमान्य पत्रकार, म.प्र.शासन)
बिडलाग्राम पुलिस ने आज सुबह से बिडलाग्राम क्षेत्र में अपनी मूवमेंट अचानक तेज कर दी इसे देख कर लोगों में अवफवाहों का दौर तेज़ी से चल पड़ा कि गवर्मेंट कॉलोनी से प्रशासन को कोई कोरोना संदिग्ध मिला है। यह बात हम तक भी पहुची तो हमने प्रशासन से संपर्क साध कर मामले ही हक़ीक़त को जाना।
एसडीएम आर पी वर्मा, मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी और तहसीलदार विनोद शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गवर्मेंट कॉलोनी से कोई संदिग्ध नही मिला है। और किसी संदिग्ध का मिलना यह सिर्फ अफवाह है।
प्रशासन ने अपील भी की है जब तक प्रामाणिक रूप से बात सार्वजनिक न हो किसी भी अफवाह को न फैलायें।