नागदा। 29/04/2020
निलेश रघुवंशी (अधिमान्य पत्रकार, म.प्र. शासन)
चम्बल मार्ग निवासी हुसैन कनिमुद्दीन उम्र 62 वर्ष की उज्जैन आरडी-गार्डी अस्ताल में इलाज के दौरान आज दिनांक 29 अप्रेल को मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति कोरोना संदिग्ध था फिल्हाल इसकी कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उज्जैन रेफर किया था
नागदा मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सलंकी ने बताया कि 24 अप्रेल को हुसैन कनिमुद्दीन सिविल अस्पताल आया था तब उसे 2-3 दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। प्रारम्भिक जांच के बाद उसे तत्काल उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल रेफर कर दिया था। वही उसका इलाज चल रहा था, आज अचानक से तबियत ज़्यादा बिगड़ने की वजह से उसका निधन हो गया। मृतक कनिमुद्दीन की मौत कोरोना की वजह से ही हुई है इसका पता उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
परिवार के सदस्यों को किया होम क्वारेन्टीन
तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि कनिमुद्दीन की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सेम्पल ले लिए हैं। मृतक की पत्नी, साली ओर बेटी को घर पर ही होम क्वारेन्टीन किया है। मृतक की कोरोना रिपोर्ट यदि पॉजिटिव आती है तो पुरानी नगर पालिका से लगाकर अम्बे माता मंदिर तक कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर सील किया जा सकता है।
उज्जैन में ही किया अंतिम संस्कार
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि मृतक हुसैन कनिमुद्दीन की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार समाज की देख रेख में उज्जैन में ही कर दिया गया।