बुरी खबर :- नागदा ,पटेल गली निवासी महिला कोरोना पॉज़िटिव।


नागदा 


निलेश रघुवंशी


(अधिमान्य पत्रकार, मप्र शासन)


पाडल्या रोड़ पटेल गली निवासी एक महिला कोरोना पॉज़िटिव  आयी है। चिंता का विषय इसलिए है क्यों कि इस बार कोरोना वायरस नये क्षेत्र में मिला है। कोरोना के इस नये केस के आने बाद अब शहर में कुल 7 कोरोना मरीज़ हो गए हैं। हालांकि महिला के कोरोना पॉज़िटिव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन मुस्तेद हो गया है। मगर इस बार कोरोना के नये क्षेत्र से मिलने की वजह से चिंताएं ओर बढ़ गयी हैं।


12 दिन से क्वारेन्टीन है महिला


एस डी एम रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि महिला करीब 12 दिन पहले  इंदौर अपने ससुराल से झगड़ा कर पति के साथ पैदल ही नागदा आ गयी थी। प्रशासन को सूचना मिलने पर महिला और ओर उसके पति को  लगभग 12 दिन पहले बड़े बीमा अस्पताल में क्वारेन्टीन कर जांच हेतु सेम्पल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट थोड़ी देर पहले ही स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई है।


पटेल गली पहुँचा स्वास्थ विभाग का अमला


महिला के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर मिलते ही प्रशासन मुस्तेद हो गया है और पटेल गली स्थित महिला के मायके पहुँच जानकारी जुटा रहा है।सम्भव है कि  पटेल गली को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर पूरे क्षेत्र को सील किया जा सकता है।


नोट - इस मामले की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने कर दी है।