23 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अच्छी बात यह है कि इनमें से 17 लोगों की दोबारा जांच हुई थी और दोबारा ही नेगेटिव आयी है।
कल पत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी और पति की नेगेटिव।
नागदा
निलेश रघुवंशी (अधिमान्य पत्रकार, मप्र शासन)
दो दिनों से बुरी खबर सुनने के बाद आज कुछ राहत भरी खबर स्वास्थ विभाग के खेमे से आयी है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 अप्रेल को 23 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमे नई दिल्ली निवासी कोरोना संक्रमित अदनान के 17 परिजन की रिपोर्ट भी शामिल है और ये सभी नेगेटिव आयी है। अन्य 6 लोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं।
रिटेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव है, इसीलिए राहत की बात है।
इस खबर के मायने इसलिए हैं क्यों कि इन 23 लोगो की रिपोर्ट में से 17 लोगों के नमूने दोबारा जांच के लिए लिये गए थे और यह सभी दोबारा नेगेटिव आये हैं। ओर ये सभी 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव अदनान के परिजन ओर उसके यहां काम करने वाले लोग हैं। फिलहाल ये सभी बड़े बीमा अस्पताल में क्वारेन्टीन हैं ओर उन्हें जल्द ही घर वापिस भेजने पर प्रशासन विचार कर रहा है।
पत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव तो पति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।
28 अप्रेल की रात को पटेल गली निवासी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी, लेकिन उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। ज्ञात हो कि उक्त महिला 21 अप्रेल को अपने पति के साथ इंदौर से पैदल ही नागदा अपने मायके आ गयी थी। यहाँ आने पर दोनो पति पत्नी को बड़े बीमा में क्वारेन्टीन कर जांच हेतू सेम्पल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट कल आयी थी जिसमे पत्नी कोरोना पॉज़िटिव आयी और पति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। हालांकि कल पत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद पति के सेम्पल जांच हेतू दोबारा लिए गए हैं।
इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है -
मुबारिक हुसैन पिता तारिक हुसैन
साहिल पिता मुबारिक हुसैन
सोहेल पिता मुबारिक हुसैन
मेमुदा बी पति मुबारिक हुसैन
रोशन आरा पति साहिल
मोहम्मद अली पिता साहिल
सोनिया रज्जाक पति सोहेल
ताहिरा इरफान खान
अरकान खान इरफान खान
शिन इरफान खान
अर्श रजा इरफान खान
शंकर कैलाशचंद सोलंकी
आबिद शेरू शाह
शेरू इकराम शाह
मुस्कान आबिद शाह
इनायत आबिद शाह
शहनाज़ शेरू शाह