महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रधानमंत्री
एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान देने का निर्णय
उज्जैन 24 मार्च। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपए इस तरह कुल 5 लाख रुपये दान करने का निर्णय लिया गया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा बताया कि ऐसे विषम समय में सभी सक्षम लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे शासन के साथ खड़े रहें। कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन कड़ाई से करें।
महाकाल मंदिर प्रशासक श्री सुजान रावत द्वारा बताया कि मंदिर समिति द्वारा उज्जैन में प्रतिदिन असहाय, नि:शक्त, ज़रूरतमंद लोगों के नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
महाँकाल मंदिर समिति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष में करेगी 5 लाख रुपये दान।