विधायक गुर्जर बोले शहर में ओर भी बडे उद्योग, सीएसआर के तहत् उनके काम नज़र नहीं आते


वर्ष 2019-20 में सामाजिक दायित्व को निभाते हुए 1.60 करोड़ रू. खर्च करेगा लैंक्सेस उद्योग


नागदा


गंभीर आपात स्थिति में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में आईसीसीयू की सुविधा बुधवार से मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगी। यह सौगात यहां स्थापित केमिकल निर्माता कंपनी लैंक्सेस ने वर्ष 2019-20 के सीएसआर के तहत् अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मंगलवार को समारोहपूर्वक आईसीसीयू (इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट) की सुविधा दी।
अस्पताल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में ही शाम 5 बजे विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में लैंक्सेस के वाइस प्रेसीडेंट नीलांजन बनर्जी, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) पर हस्ताक्षर कर आईसीसीयू सरकारी अस्पताल को समर्पित कि।


विधायक गुर्जर ने किया संबोधित


इस दौरान विधायक गुर्जर ने अपने संबोधनन में यहां के अन्य बडे उद्योगों पर तंज कसते हुए कहा की शहर में अन्य उद्योग भी हैं, लेकिन सीएसआर के तहत उनके द्वारा किए जा रहे काम नजर नहीं आते हैं। जबकी लैंक्सेस उद्योग को नागदा में स्थापित हुए महज 10 साल ही हुए हैं, बावजूद शहर में शैक्षणिक प्रगति, पर्यावरण बेहतरी और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर यहां के नागरिकों का जीवन सुगम बनाने में सहायता की है।


लैंक्सेस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री नीलांजन बनर्जी ने कहा


क्षेत्र में कोई भी सीएसआर परियोजना शुरू करने से पहले लैंक्सेंस ने नागदा के लोगों के हितों को हमेशा ध्यान में रखा है। 2040 तक जलवायु तटस्थता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की हाल ही में घोषणा से हमने अपना ध्यान पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर केंद्रित रखा है। आने वाले सालों में आप लैंक्सेस की ओर से ऐसी ही कई परियोजनाओं की शुरुआत होते देखेंगे। हमें समाज के लोगों की बेहतरी और अच्छे रहन.सहन के लिए काम करने में काफी गर्व का अनुभव होता है। हम भविष्य में भी यह करना जारी रखेंगे।
             समारोह को असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, बीएमओ डॉ. सोलंकी ने भी संबोधित कर अस्पताल को दिए गए उपकरणों का संचालन में सहयोग करने की बात कही। यूनिट हेड संजय सिंह ने बताया दुनिया के 33 देशों में लैंक्सेस सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उन्हें खुशी है कि उद्योग के सेवा प्रकल्पों में आमजन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि का सहयोग मिल रहा है। सिंह ने बताया 2019-20 में सीएसआर गतिविधियों में लैंक्सेस ने नागदा में ही 1 करोड़ 69 लाख रु. की परियोजना पूर्ण की है। इसमें चंबल किनारे पौधारोपण, मेहतवास, दुर्गापुरा में सोलर स्ट्रीट लाइट, गवर्नमेंट कॉलोनी में फिटनेस और सांस्कृतिक केंद्र, स्कूली बच्चों के लिए बस, टकरावदा और भीकमपुर में वाटर स्टोरेज टैंक की सुविधा दी है। संचालक हेमंत सोनी ने किया।


विधायक बोले- डॉक्टर व स्टाफ दोनों जल्द आएंगे


बीएमओ डॉ. सोलंकी द्वारा आईसीसीयू के संचालन के लिए ट्रेंड स्टाफ व 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा नहीं होने की समस्या बताने पर विधायक ने आश्वस्त किया जल्द ही यहां डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था हो जाएगी।


इन 12 जीवन रक्षक उपकरण से लैस यूनिट


लैंक्सेस ने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस आईसीसीयू में 12 जीवन रक्षक उपकरण भी प्रदान किए हैं, जिसमें वेटीलेंटर, नेबूलाइजर, सक्शन मशीन, एनेथिसिया, ग्लूको मीटर, सीरिंज पंप, बीआई पेप, एबीजी मशीन, ऑक्सीजन पाइप लाइन, हाई फ्रीक्वेंसी एक्स-रे मशीन, आईसीसीयू पेनल लगाए गए हैं। इसके अलावा पूरी यूनिट एयर कंडिशनर है।