पाकिस्तानी बॉक्सर को धूल चटा कर भारत लोटी मंजू बंबोरिया, गृहनगर पहुचने पर विधायक गुर्जर ने किया जोरदार स्वागत।




नागदा जं.।

लडकियों को अभीभावकों व गुरूजनों से प्रोत्साहन प्राप्त हो तो वो बडे से बडे लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है वर्तमान युग में बेटों से बढकर बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। मेरा अभीभावकों से अनुरोध है कि बेटियों के लक्ष्य प्राप्त करने में बेटों की तरह सहायता करें। यह बात 13 वें दक्षिण एशिया गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता मंजु बम्बोरिया ने विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के आवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। सुश्री बम्बोरिया ने बताया कि वर्ष 2014 में जब पहली बार मुझे जब बाॅक्सींग में जाने का मौका मिला तब भी विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मेरी सहायता की थी आज भी वे मुझे प्रोत्साहित करते है मेरा अनुरोध है कि उनका आर्शीवाद सदा मुझ पर बना रहें। सुश्री बम्बोरिया ने प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश शासन को ग्रामीण क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनानी चाहिए।
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि हम आज गौरवान्वित महसुस करते है कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने क्षेत्र ही नही प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया है आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन स्तर पर विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्र के खिलाडियों को मिले या इसका प्रयास मेरे द्वारा किया जायेगा। मंजु बम्बोरिया ने आज यह सिद्ध कर दिया है कि मन में अगर जुनुन हो और लक्ष्य प्राप्त करने का जज्बा हो तो विपरित परिस्थितियों में भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
मंजु बम्बोरिया के विधायक निवास पर आगमन पर आतिशबाजी कर फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी, पीसीसी सदस्य अनोखीलाल सोलंकी, शहर अध्यक्ष राधे जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सलीम खान, म.प्र. शिक्षक कांग्रेस के महासचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, निशा चैहान, पार्षद योगेश मीणा, दिनेश ररोतिया, मनोज राठी, नरेन्द्र गुर्जर, आशीष जैन, लईक अहमद अंसारी, फखरू खां, बल्लु गुर्जर, मांगुसिंह गुर्जर, राजु खटाना, बाबुलाल चैहान, अर्जुनसिंह पंवार, श्यामा राव, कैलाश राठौर, भुपेन्द्र टटावत, जितेन्द्र कुशवाह, सुनील गुर्जर, रितेश गुर्जर, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, जितेन्द्र चैहान आदि ने स्वागत किया।